गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 15 मई 2022/ जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा और खेल विभाग के सौजन्य से आयोजित समर कैंप के पांचवे दिन 429 बच्चे समर कैंप में उपस्थित हुए। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने, बच्चो की प्रतिभाओं को निखारने एवं नवीन कला-कौशलो से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से विगत 11 मई से समर कैंप प्रारंभ की गई है। समर कैम्प को लेकर बच्चों में भारी उत्साह है। समर कैंप 20 मई तक चलेगा। आयोजन के पांचवे दिन स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा में 302 बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया। समर कैंप सेमरा में डांस, मैथ्स वर्किंग,कैलियाग्राफी, पाॅट डेकोरेशन, आर्ट एंण्ड क्राफ्ट, पेंटिंग, सिंगिंग, क्ले माॅडलिंग, अबेकस एवं व्यक्तित्व विकास में भाग लिया। इसी तरह फिजिकल कालेज पेण्ड्रा मैदान में 127 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कबड्डी, व्हालीबाॅल, एथलेटिक्स, खो-खो, ताईक्वांडो एवं कराटे में भाग लिया। समर कैम्प में बच्चो के आयु वर्ग एवं उनके रूचि अनुसार विभिन्न विधाओं में कुशल शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प के दौरान बच्चो को स्वल्पाहार एवं स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षको द्वारा बच्चो की सुरक्षा पर भी नजर रख रहे हैं।