रायपुर– दिनांक 18.05.2022 को रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के दिशानिर्देश के अनुसार एवं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमिय नंदन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./रायपुर श्री संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में स्टेशन डायरेक्टर रायपुर के कक्ष में समय 16.00 बजे से 17.30 बजे तक बचपन बचाओ के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया । उक्त सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री नवनीत स्वर्णकार रायपुर एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल विकास टीम के सदस्य सुश्री नेहा परवीन उपस्थित हुये। इसके अतिरिक्त उक्त सेमिनार में सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल रायपुर, रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न पोस्टों से आये अधिकारी/बल सदस्य, वाणिज्य विभाग, वेंडर, कुली, सफाई कर्मचारी एवं शासकीय रेल पुलिस के स्टाफ उपस्थित हुये। इस दौरान मुख्य अतिथिओं के द्वारा बचपन बचाओ एवं उनके संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया तथा बच्चों के मूलभूत अधिकारों एवं उनको दी जाने वाली सुविधा के बारे में अवगत कराया गया । साथ ही मानव तस्करी के तरीकों एवं तस्करों की पहचान व रेस्क्यू करने के उपायों की जानकारी दी गई ।