गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के स्कूली बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि का सदुपयोग करने तथा बच्चों में नवीन कला-कौशलों तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ शैक्षणिक ज्ञानवर्धन के लिए आयोजित दस दिवसीय समर कैंप फिजीकल कॉलेज पेंड्रा और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समर कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 442 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रतिभागी बच्चों एवं प्रशिक्षको को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। समापन समारोह में कलेक्टर ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए अपनी प्रतिभाओं को निखारने का एक सुनहरा अवसर है। इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। समर कैंप के अंतर्गत ड्राइंग, पेंटिग, संगीत, नृत्य, क्राफ्ट, डेकोरेशन, कैलियोग्राफी, गणित-मॉडल और एबेकस आदि ललित कला एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित गतिविधियां तथा व्हॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, ताइक्वांडो, कराटे, योग आदि शारीरिक एवं मानसिक विकास से संबंधित गतिविधियां करायी गई। समर कैंप पेंड्रा और सेमरा में बच्चों के भारी उत्साह को देखते हुए। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही में भी 18 मई से समर कैंप का शुभारंभ किया गया है जो आगामी 27 मई तक चलेगा। सेजेस सेमरा में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप के समापन अवसर पर स्काउट गाइड के बच्चों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय वर्मा, प्राचार्य सेजेस सेमरा श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी, प्रशिक्षक, प्रतिभागी बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे। समर कैंप के सफल संचालन में संस्कृति प्रभारी श्रीमतिअर्चना तिवारी श्रीमती सीमा डेविड, श्रीमती रजनीश डायमंड, श्री अशोक सिंह पवार, श्री संजय कैवर्त, श्री दानवेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री कन्हैया वासुदेव, श्री प्रदीप यादव, श्री पवन कश्यप, श्री अरविन्द शुक्ला, श्री निशांत सिंह, श्री कृष्णा, श्री मनोज यादव, श्रीमती स्वप्निल पवार, श्री संजय सोनी, श्री रमेश प्रधान, श्री अमित शर्मा एवं सेजेस सेमरा के स्टाफ, प्रशिक्षक श्री प्रेम वैश्य का विशेष योगदान रहा।