ग्वालियर I भगवान चिरंजीव परशुराम जी का चल समारोह ग्वालियर में बड़े धूमधाम से शहर में निकाला गया I अखिल भारतीय विप्र मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर भगवान परशुराम की झांकी निकाली गई I जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया I सबसे प्रमुख बात इस चल समारोह में ये रही कि मुस्लिम समाज ने भी इसका स्वागत किया जिससे भाईचारे और सामाजिक सौहार्द्र की एक मिशाल पेश की गई I

समाज के वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक (एक सत बुलेटिन) राजीव शुक्ल ने जानकारी दी कि यह चल समारोह सभी ब्राह्मणों को एकजुटता का संदेश देने के साथ ही भगवान परशुराम जी को याद करने और उनसे आशिर्वाद लेने का भी समारोह है I

देखिए फोटो में प्रमुख झांकियां-

प्रमुख समाज सेवकों के साथ रथ समारोह
मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत I