गौ रेला पेंड्रा मरवाही (चंदन अग्रवाल) : जिला जीपीएम में एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी एवं मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी का आगमन हुआ।जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित दिशा एवं खनिज न्यास की बैठक में सम्मिलित हुए। तत्पश्चात स्थानीय पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर भोजन पश्चात डॉ नरेन्द्र राय जी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के प्रतिष्ठान साक्षी स्पोर्ट्स पेंड्रा का उद्घाटन आप दोनों के कर कमलों से किया गया।
हाई स्कूल मैदान पेंड्रा में चल रही जिला स्तरीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में सम्मिलित हुए। जहां पर विजयी बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग को सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी के द्वारा एवं विधायक डॉ के के ध्रुव जी के द्वारा 25,000/ – 25,000/- की एवं ट्राफी प्रदान की गई।साथ ही साथ बेस्ट रेडर बालिका वर्ग में वरिष्ठ कांग्रेसी पवन सुल्तानिया जी के द्वारा 3100/- का ईनाम दिया गया।इसी तारतम्य में गौरेला नगर के युवा व्यवसायी जयप्रकाश खत्री जेठू की ओर बालक एवं बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर हेतु साईकिल दी गई जिसे सांसद महोदया एवं विधायक महोदय के कर कमलों से सौंपा गया।इस अवसर पर सूरज महंत, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी सुखदेव सिंह ग्रेवाल,मो नफीस एल्डरमेन, गुलाब सिंह राज प्रदेश संयुक्त महामंत्री, अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम, राकेश जलान अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा, श्रीमती गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, ममता पैकरा जनपद अध्यक्ष गौरेला,प्रताप सिंह जनपद अध्यक्ष मरवाही, जीवन सिंह राठौर जनपद उपाध्यक्ष पेंड्रा, जिला उपाध्यक्ष मुद्रिका सिंह, नारायण शर्मा विधायक प्रतिनिधि, राकेश मसीह सांसद प्रतिनिधि,बाला कश्यप सांसद प्रतिनिधि, संतोष मल्लैया सांसद प्रतिनिधि, मनीष केशरी जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अमोल पाठक ब्लाक अध्यक्ष गौरेला, प्रशांत श्रीवास ब्लाक अध्यक्ष पेंड्रा,चंदन अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व्यापारी प्रकोष्ठ गौरेला श्रीमती गुंजन राठौर जनपद सदस्य, श्रीमती गिरिजा पोट्टाम ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, सहाना बेगम ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस,श्रीमती जैलेश सिंह एल्डरमेन, श्वेता मिश्रा, बुंद कुंवर मास्को, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विद्या राठौर, ओमप्रकाश बंका एल्डरमैन,मदन सोनी एल्डरमेन, ठाकुर घनश्याम सिंह एल्डरमेन, प्रकाश अग्रवाल एल्डरमेन,पवन सुल्तानिया, हरीश राय, अफसर खान,तेज राजपूत, रहमतुन्निशा,गोल्डी जैन, शुभम मिश्रा, संदीप साहू, संतोष राठौर, महेश राठौर आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।