गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला GPM पुलिस को मरवाही क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जीपीएम पुलिस को मिली सफलता I
👉ईंट से सिर में सांघातिक चोट पहुंचाकर की थी हत्या
👉मृतक का करीबी व्यक्ति द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम
👉संतान ना होने से परेशान होकर आरोपी ने किया था मृतक की हत्या
👉थाना मरवाही, अपराध क्रमांक 146/22 धारा 302 भादवि दिनाँक 19/05/2022 को मृतक दशरथ भैना का पुत्र संतोष भैना थाना मरवाही आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पिता 12 साल से साधुबाबा बन गया था, तथा खेत के डबरी में मछली रखवारी के लिए करीब 05 महीने से झाला बना कर रहता था।झाड़फूंक भी करता था। दिनाँक 18/5/22 को 9 बजे खाना खाकर झाला में था। सुबह नरवा तरफ से आते समय झाला गया तो इसका पिता मृत अवस्था मे झाला के पास पड़ा था किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा ईंट से सिर में सांघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 146/22 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर को मौके पर पहुंचकर मार्गदर्शन में अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
मामले में डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, साइबर सेल एवं थाना मरवाही की टीम के द्वारा मौका मुआयना सब का निरीक्षण एवं अन्य कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया।
साइबर सेल जीपीएम एवं थाना मरवाही की टीम के द्वारा तकनीकी जांच एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मोहल्ले का ही रहने वाला बिरसू भानु पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद भानु उम्र 32 साल निवासी बांधा टोला सिंगारबहरा की शादी 10 साल पहले हुई थी परंतु बच्चा नहीं था। साधुबाबा से झाड़-फूंक भी करवा रहा था फिर भी कोई लाभ नहीं हो रहा था इसी बात से परेशान था और दिनांक 18/5/2022 को जब काफी आंधी तूफान चल कर मौसम खराब हुआ लाइट भी गोल हो गया उसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी के द्वारा साधुबाबा दशरथ भैना को ईंट से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी बिरसू भानु पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद भानु उम्र 32 साल निवासी बांधा टोला सिंगारबहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में निरीक्षक अनिल अग्रवाल थाना प्रभारी मरवाही, साइबर सेल के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश राठोर, सहायक उपनिरीक्षक नवीन मिश्रा थाना मरवाही एवं राजेश शर्मा, संजय रात्रे, चौपाल कश्यप, रामलाल खुराना, साइबर सेल एवम् खगेश्वर मैत्री , ज्ञानप्रसाद गौतम मरवाही थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।