गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर मदवार और तहसीलवार राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने भू-भाटक एवं व्यपवर्तित प्रव्याजी कर की शत-प्रतिशत वसूली के साथ ही भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, नजूल प्रव्याजी, पर्यावरण उपकर एवं अधोसंरचना विकास कर की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुविधा और उनकी जानकारी के लिए पटवारियों को पंचायत भवन में बैठने की नियत तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंच के साथ बैठकर बी-वन, फौती,नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न पंचायतों में आयोजित प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर में प्राप्त आवेदनों में से निराकरण हेतु लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ समन्वय स्लम पट्टों के वितरण तथा भूमि व्यवस्थापन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के स्थाई एवं अस्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण और आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं श्री देव सिंह उईके सहित सभी डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।