रायपुर I विधायक कुलदीप चूनाभट्टी क्षेत्र का सघन दौरा किया क्षेत्रवासी से भेट मुलाकात कर सरकार के योजनाओं के बारे में लोगो तक पहुचे इसके लिए उनका प्रयास अग्रणी है I श्री जुनेजा ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करने पहुँचे थे भीड़ को जमीन में बैठे देख स्वयं भी मुख्य कुर्सी छोड़ जमीन में बैठकर क्षेत्र वासियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना क्षेत्रवासी ने गर्मियों में पानी की विकराल समस्या बताई जिनका निराकरण करते 6 पानी टैंकर इन क्षेत में भेजने अधिकारी को निर्देशित किया श्री कुलदीप जुनेजा जी ने विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया यह भवन 5 लाख रुपए के लागत से प्रथम तल पर निर्माण कार्य किया जाएगा .I
श्री जुनेजा ने साहू समाज की प्रतिष्ठित देवी कर्मा माता जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया एवम साहू समाज को सम्बोधित करते हुए भवन के लिए समाज को बधाई दिया रहवासियों ने बस्ती सघन होने के कारण पर्याप्त जगह न होने से सड़क से पहुच मार्ग चौड़ाई कम है I जिसका समाधान मैदानी इलाके से होते हुए सड़क निर्माण कराने के लिए विधायक जी से मांग की इस पर जुनेजा नेअधिकारीयो से जानकारी लेकर बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए आस्वस्त किया I