सरगुजा/ कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में उदयपुर विकासखण्ड में स्थित भारत की प्राचीनतम नाटयशाला के रूप में विख्यात रामगढ़ में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है।

कलेक्टर श्री झा ने महोत्सव स्थल में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों- कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए महोत्सव के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आसाढ़ के प्रथम दिवस पर रामगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव के प्रथम दिवस 4 जून को राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन किया का आयोजन किया जाएगा एवं 5 जुन को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय एवं आमंत्रित लोक कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। आमंत्रित कलाकारों में बबिता विश्वास, स्तुति जायसवाल, संजय सुरीला, ज्योतिश्री वैष्णव सहित भरत नाटत्यम, कला विकास केंद्र एवं पारंपरिक लोक गीत-संगीत शामिल हैं।

स्टालों के निरीक्षण के समय जिला सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।