इंदौर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर के उम्मीदवार विधायक संजय शुक्ला 170 करोड़ के मालिक हैं । उनके पास 75 बड़ी- छोटी गाड़िया है जिसमें बीएमडब्लू,मर्सिडीज,रेंज रोवर और इनोवा शामिल है। शुक्ला ने यह जानकारी नामांकन फार्म भरने के दौरान दिए गए शपथ पत्र में दी है। उन्होंने 2022 में दिए गए शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास चार किलो सोने के आभूषण हैं, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक है। वहीं, पत्नी अंजलि शुक्ला के पास 6 किलो सोने-चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ 75 लाख 80 हजार रुपए है। शुक्ला पर 32 करोड़ 85 लाख रुपए और पत्नी पर 16 करोड़ 90 लाख रुपए का लोन है। शुक्ला के पास रिवॉल्वर भी है। जमीन की बात करें तो जाख्या, बारोली, बड़ा बांगड़दा और पिपल्या कुम्हार में कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 26 करोड़ 42 लाख रुपए है। हालांकि सरकारी आवास, बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाइल बिल का उन पर कोई बकाया नहीं है। शुक्ला के पास 68 लाख रुपए से ज्यादा कैश और पत्नी के पास 67 हजार रुपए कैश हैं। संजय के पास एफडी और अन्य जमा के रूप में बैंक में 3 करोड़, 14 लाख, 46 हजार, 975 रुपए और पत्नी अंजलि के खाते में 7 लाख, 77 हजार, 963 रुपए जमा हैं। शुक्ला के पास 12 करोड़, 66 लाख, 80 हजार रुपए मूल्य का आवासीय भवन है। पिछले तीन साल में संजय शुक्ला ने 80 करोड़ कमाए है।
शुक्ला के खिलाफ आधा दर्जन प्रकरण दर्ज
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में अलग अलग प्रकरण दर्ज है।इन प्रकरणों की संख्या आधा दर्जन है। उनके द्वारा दिए शपथ पत्र में महाल्हारगंज, छोटी ग्वालटोली,रावजी बाजार, तुकोगंज और सराफा थानों में प्रकरण दर्ज है।