दिल्ली। मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इन्दौर से शिक्षा, कौशल, नीति व रिसर्च के क्षेत्र में संवाद को मजबूती प्रदान करने हेतु , “EMANTHAN CYBER EDU-RESEARCH AND SKILLS FOUNDATION” द्वारा प्रकाशित प्रदेश की पहली अनुसंधान आधारित अंग्रेजी मैगजीन *”RESEARCH MATE”* के प्रथम अंक का विमोचन केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा उनके दिल्ली स्थित निवास पर किया गया।
इस अवसर पर पत्रिका की चीफ एडिटर डॉ ऋतु माहेश्वरी, मैनेजिंग एडिटर श्री भुवन तोषनीवाल व रिव्यू बोर्ड मेंबर श्री संकल्प माहेश्वरी उपस्थित रहे।
पत्रिका की एडिटर श्रीमती माहेश्वरी ने बताया की जैसा पत्रिका के टाइटल रिसर्च मेट से ही प्रतीत होता है की यह मासिक पत्रिका अनुसंधान आधारित होने के साथ ही सरकारी नीतियों व योजनाओ का विश्लेषण कर जनता व सरकार के बीच सेतु बन उनके फायदे व कमियों पर प्रकाश डालने का काम करेगी।मुख्य रूप से यह पत्रिका युवाओं को आकर्षित करेगी, इसमें उन्हें तकनीकी शिक्षा, कौशल व रोजगार संबंधित विषयों के साथ ही सरकारी नीतियों व योजनाओ के विश्लेषण का गहरा सार प्राप्त हो सकेगा।