रायपुर । राहुल रेस्क्यू अभियान में जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक पवन गुप्ता को उनके सराहनीय मीडिया समन्वयन और मानवीय कार्यों के दायित्व के साथ प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मानित किया I जनसंपर्क आयुक्त श्री काबरा ने प्रदेश के सबसे बड़े सफल रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा बनने और बेहतर मीडिया समन्वयन के लिए प्रशंसा पत्र दिया है I

आपकों बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता और जनता के प्रति संवेदना राहुल रेस्क्यू अभियान के दौरान देखने को मिली है । मुख्यमंत्री ने देश के सबसे बड़े सफल रेस्क्यू अभियान में राहुल को सकुशल निकालने की हर सम्भव कोशिश को सफल बनाया है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल पर लगातार 24×7 सक्रिय रहा है ।

राहुल को बचाने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ
4 आईएएस
2 आईपीएस
1 एएसपी
2 डिप्टी कलेक्टर
5 तहसीलदार
4 डीएसपी
8 इंस्पेक्टर

समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान से लगा हुआ था ,साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान बचाव कार्य में लगे हुए थे ।इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए थे ।

जनसंपर्क विभाग, रायपुर भी पूरे देशभर से सभी मीडिया को हर पल की जानकारी समय समय पर 24×7 देने मे लगा रहा था I जिसमें संयुक्त संचालक पवन गुप्ता की जिम्मेदारी मानवीय औऱ प्रशासनिक आधारित पर प्रशंसनीय निर्वहन किया गया I

राहुल को सकुशल निकलने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया गया था। सभी का मिशन सिर्फ एक है..राहुल को सकुशल बाहर निकालना है ।