राज्य सरकार ने अब से सभी सरकारी कार्यक्रमाें में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को प्रमुख स्थान देने का फैसला किया है। मतलब अब हर सरकारी कार्यक्रम में यह चित्र लगाना अनिवार्य होगा। यह चित्र 90 के दशक में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य बनाओ आंदोलन के समय बना था।
इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।’
सरकारी कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र लगाने की शुरुआत पिछले सप्ताह ही हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर संवाद की शुरुआत की थी। पहले भी विभिन्न सरकारी, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमाें में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजा-अर्चना होती रही है।
हमारी मिट्टी हमारी पहचान
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 18, 2022
हमारे पुरखे हमारे सम्मान
हमारा छत्तीसगढ़ हमारा अभिमान https://t.co/lyL8CNFIgV