रायपुर : आज सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश निकलते हुए छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों के पढ़े-लिखे युवाओं को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी में सीधी भर्ती के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें सुनो खबर ने कल यानि रविवार को इस खबर को प्रकाशित पहले ही कर दिया था साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को जशपुर में यह घोषणा की थी । जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को भर्ती की मंजूरी का आदेश जारी कर दिया। आपको बता दें कि भूपेश सरकार में विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को सीधी भर्ती के तहत सरकारी नौकरी देने का फैसला अगस्त 2019 में हुआ था।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सोमवार को बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरिया, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, महासमुंद, नारायणपुर, सूरजपुर और बलौदाबाजार के कलेक्टरों को एक पत्र जारी किया। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2019 को जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक में “विशेष पिछड़ी जनजातियों’ के शिक्षित और पात्र युवाओं का सर्वे कराकर नियुक्ति का फैसला हुआ था।