भेंट-मुलाकात: मरवाही : रायपुर/पेंड्रा/ गौरेला : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार से दो दिनी मरवाही से बिलासपुर संभाग में भेंट-मुलाक़ात का आग़ाज़ शुरू कर दिया हैI मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुँचकर दर्शन किए .

आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए ज़िलों में सबसे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िला का गठन किया था I

बिलासपुर संभाग में भेंट-मुलाक़ात की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सबसे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले को चुना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज मरवाही विधानसभा के दौरे पर हैं। मरवाही पहुँचने पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने गमछा व चरखे से काते गए सुत धागा को पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही में भेंट-मुलाक़ात से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुँचे और पारंपरिक विधि-विधान से देवी माँ की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माता नागेश्वरी देवी से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना की। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यहाँ नागेश्वरी देवी की प्रतिमा स्वयंभू प्रकट हुई हैं। वहीं पुरातात्विक दृष्टि से लगभग 10वीं शताब्दी की बतायी जाती हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देवी माँ के दर्शन व पूजन-अर्चन के बाद मंदिर परिसर में कदम्ब, नीम और पीपल का पौधा रोपा और उस पर पानी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया। वहीं तहसील कार्यालय में कामकाज का निरीक्षण किया। इस मौक़े पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. के.के. ध्रुव, बिलासपुर विधायक डॉ. शैलेष पांडेय, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, बिलासपुर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही के महाविद्यालय परिसर में स्थापित आदिवासी नेता स्व. डॉ. भँवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने डॉ. पोर्ते के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. पोर्ते ने आदिवासियों के उत्थान एवं आदिवासियों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज उनके प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। हमें डॉ. पोर्ते का जीवन प्रेरणा देता है।

आदिवासी नेता स्व. डॉ. भँवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते मुख्यमंत्री I

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही पहुंचने पर स्थानीय जनता प्रतिनिधियों ने स्वागत गमछा और चरखे से काते गए सुत धागा पहनाकर किया।

भेंट-मुलाकात मरवाही में संवाद करने पर मुख्यमंत्री ने वहीँ की रहवासी का मकान जलने के बाद आवास की माँग करने वाली रुख्मिणी दास मानिकपुरी को भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के अंत में क्षतिपूर्ति की राशि 10 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया। जिसका उसने आभार माना I

फोटो: रुक्मणि दास मानिकपुरी

हँसी ठहाकों के बीच मुख्यमंत्री का जनता से सीधा संवाद पहली बार जिले की ग्रामीणों के बीच होने से सभी लोग उत्सुक और खुश नजर आए I