रायपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: (चंदन अग्रवाल) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम लगातार बना हुआ है I समाज के प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से मिलने और संवाद का कार्यक्रम लगातार जारी है I इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कुछ सवालों के जवाब इस प्रकार दिए:-

  • चिटफण्ड कंपनी के मामले में हम प्रभावी काम कर रहे हैं। देश भर में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है।
  • लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई इन कंपनियों में लगाई थी। हम इन पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।

एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आजाद हुआ और संविधान ने सबको दायित्व दिए हैं,
ये आदर्श स्थिति है इसे बनाकर रखना चाहिए।

  • जिस प्रकार से देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली बातें अराजक तत्व फैला कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हम ऐसे तत्वों पर नजर रखेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे।
  • देश सबका है। सभी धर्मों के लोग हैं। जनजातीय हैं। इस देश की मजबूती एकता में है। हमारे ऋषियों ने हमें एकता का मंत्र दिया है। देश सबसे बड़ा है। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट- मुलाकात में बिलासपुर संभाग की सबसे पहले शुरुआत आपके जिले से की। हमने पहला जिला जीपीएम ही बनाया।

  • यहाँ के पत्रकार पर्यटन के महत्व को लेकर हमेशा लिखते रहे हैं। इसे हमने मूर्त रूप दिया है। पर्यटन केंद्रों का विकास किया गया है और तेजी से टूरिज़्म का विकास इस क्षेत्र में हुआ है।
  • हमारा फोकस इस इलाके में दो बातों को लेकर है। वनोपज संग्राहकों को प्रमोट करना और नरवा संरचनाओं का विकास। इस क्षेत्र में किया गया विकास दिखता है।
  • रवींद्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां आए थे, इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना ही मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय सिर्फ रिफरल सेंटर न बने। यहां सभी सुविधाएं रहें, यह प्रयास रहेगा।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाज से के प्रतिनिधियों से की भेंट -मुलाकात :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला (GPM) के सर्किट हाउस में कई समाज और संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट – मुलाकात की।

भेंट मुलाकात के इस क्रम में उन्होंने वैश्य समाज, मसीही समाज मेहरा समाज, जिला साहू संघ, सर्व सेन नाइ समाज, सर्व अनुसूचित जाति संघ, सतनामी समाज, सर्व आदिवासी समाज, गोंड समाज, कुर्मी समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, पनिका समाज, बैगा समाज, मीणा समाज कलार अग्रवाल तथा सोनी समाज केशरवानी समाज ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों पर बातचीत की।

समाज एवं संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष मांगे रखी गई। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों का परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही।

इस अवसर पर जिला सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मानदेय बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

भेंट मुलाकात के दौरान अधिकांश समाज प्रमुखों ने सामाजिक भवन के मांग की । इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप 10% की राशि में जमीन की रजिस्ट्री करा लें और भवन की राशि हम देंगे । उन्होंने अग्रवाल समाज को भवन के लिए 15 लाख रुपए, कलार समाज और सुख समाज को 10- 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने केवट समाज की मांग पर ग्राम पंचायत बंधी में गौठान और तालाब बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। कुम्हार समाज की मांग पर कुमार बाहुल्य क्षेत्रों में 05 एकड़ जमीन आरक्षित कराने को कहा।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1544193299309035520?t=mstC1h0y8nRmJEaPJ_P_Kg&s=08