रायपुर : वार्ड 13 में पुष्पा धु्रव को एनयूएलएम से व्यक्तिगत ऋण तत्काल देकर ई रिक्षा दिया गया, उनके ई रिक्षा में सबसे पहले सवारी महापौर एवं उत्तर विधायक ने की, उन्हें उत्तर विधायक ने बोहनी के 100 रू. प्रोत्साहन स्वरूप दिये 00 वार्ड 25 में किया गया वादा महापौर ने अगले ही दिन भरत नगर के 80 प्रतिषत निःषक्त दुर्गेष निषाद को बैटरी चलित ट्रायसिकल देकर पूरा किया .I

वार्ड 69 में महापौर के निर्देष पर हीना रजक को मोर जमीन मोर मकान के तहत तत्काल 50 हजार रू. स्वीकृत हुए, जनता की मांग पर महापौर ने रायपुरा देवांगन बाडी में सीसी रोड, नाली बनाने महापौर निधि से तत्काल 5 लाख रू. स्वीकृत किये एवं साईट जाकर देखी 00 8 जुलाई को मधु पिल्ले स्कूल एवं दलदल सिवनी पानी टंकी परिसर में शिविर

रायपुर – गुरुवार को महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत दसवें दिन का पहला शिविर निगम जोन 2 के राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13 के टिम्बर भवन देवेन्द्र नगर एवं दूसरा शिविर जोन 8 के माघव राव सपे्र वार्ड क्रमांक 69 के हरदिहा साहू समाज सामुदायिक भवन रायपुर में लगाया गया।

गुरुवार को दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौड़, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दरलाल जोगी, अजीत कुकरेजा, सतनाम पनाग, रितेश त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन 2 अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, वार्ड पार्षद श्री तिलक पटेल, श्री विरेन्द्र देवांगन, श्री अनवर हुसैन, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमेन श्री अफरोज अंजुम, श्री शमषुल हसन नम्मू, श्री सुनील भुवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय पाठक, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी, जोन कमिश्नरगणों, कार्यपालन अभियंताओं, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।

महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को एक और वादा पूरा कर दिया। महापौर ने विगत दिवस संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के मोर महापौर मोर द्वार षिविर में भरत नगर के निवासी पैर से 80 प्रतिषत निःषक्त श्री दुर्गेष निषाद द्वारा संपर्क करते ही उनसे बैटरी चलित ट्रायसिकल दिलवाने का वादा किया था। आज जब निःषक्त नागरिक श्री दुर्गेष निषाद निगम के महात्मा गांधी सदन पहुंचे तो उन्हें महापौर श्री एजाज ढेबर ने बस में बिठाकर महापौर निवास कार्यालय ले जाकर समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बैसाखी के सहारे पहुंचे श्री निषाद को बैटरी चलित नई ट्रायसिकल प्रदत्त की।

श्री निषाद ने ट्रायसिकल मिलते ही महापौर श्री एजाज ढेबर को हार्दिक धन्यवाद दिया। आज के पहले षिविर हेतु वार्ड क्रमांक 13 में पहुंचते ही महापौर श्री एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जनता के मध्य अपना अभियान प्रारंभ किया।

वार्ड 13 के षिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा के निर्देष पर एनयूएलएम मिषन मैनेजर श्रीमती रीमा शुक्ला ने वार्ड निवासी पुष्पा धु्रव को व्यक्तिगत ऋण योजना आवेदन स्वीकृत करवाकर तत्काल नया ई रिक्षा उपलब्ध करवाया। ई रिक्षा में पहली सवारी महापौर श्री एजाज ढेबर एवं उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा को बैठाकर पुष्पा धु्रव ने की ।

लौटते समय महापौर एजाज ढेबर ने ई रिक्षा चालक पुष्पा धु्रव को उनके ई रिक्षे में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ बैठाकर ई रिक्षा चलाया। वापस लौटते ही उत्तर विधायक श्री जुनेजा ने महापौर श्री ढेबर के साथ मिलकर पुष्पा धु्रव को नया ई रिक्षा प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई सहित बोहनी के रूप में प्रतिकात्मक रूप से 100 रू. का पहली सवारी का भाड़ा दिया। पुष्पा धु्रव ने ई रिक्षा मिलने पर प्रसन्नता पूर्वक महापौर श्री एजाज ढेबर एवं उत्तर विधाायक श्री कुलदीप जुनेजा को हार्दिक धन्यवाद दिया।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 69 के शिविर में महापौर एजाज ढेबर के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेष शर्मा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारी डाॅ. संगीता ठाकुर ने वार्ड निवासी हीना रजक का आवेदन मोर जमीन मोर मकान योजना में दस्तावेज परीक्षण तत्काल करवाकर उन्हें तत्काल मकान हेतु 50 हजार रू. की राषि स्वीकृत की । इससे अत्यंत प्रसन्न होकर हीना रजक ने महापौर श्री एजाज ढेबर एवं वार्ड पार्षद श्री वीरेन्द्र देवांगन को हार्दिक धन्यवाद दिया। वार्ड 69 के शिविर में जनता की मांग पर मंच से महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड के रायपुरा स्थित देवांगन बाडी में निवासी श्री राकेष त्रिपाठी के घर के समीप नई सीसी रोड एवं नाली शीघ्र बनाने महापौर निधि मद से तत्काल 5 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा की एवं जोन अधिकारियों के साथ वार्ड पार्षद श्री वीरेन्द्र देवांगन, एमआईसी सदस्यों सहित जाकर महापौर ने देवांगन बाडी रायपुरा के स्थल का निरीक्षण किया। जहां के निवासियों ने तत्काल राषि नई सीसी व नाली हेतु महापौर निधि से स्वीकृत करने पर महापौर श्री एजाज ढेबर को हार्दिक धन्यवाद दिया।

राजीव गांधी वार्ड एवं माघव राव सप्रे वार्ड में आज के षिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 485 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 404 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 159 आय प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर दिये गये। वार्ड 69 के षिविर में 25 पात्र लोगो को जाति प्रमाण पत्र, 10 लोगो को निवास प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर दिये गये।

वार्ड में नागरिको द्वारा की गई षिकायत पर 12 भिन्न स्थानों में नाली सफाई तत्काल करवायी गयी एवं 1 स्थान से तुरंत कचरा उठवाया गया। कोविड टीका 10 लोगो को लगाया। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से आज 7 जुलाई तक 10 दिनों में 20 वार्डो में लगाये गये षिविर में कुल 5620 आवेदन प्राप्त हुए है । जिसमें 4846 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है।

दस्तावेज पूर्ण न होने पर 10 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 764 आवेदनों को निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया है । जिसमें 440 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है।

1383 लोगो को आय प्रमाण पत्र, 785 लोगो को आयुष्मान कार्ड, 327 लोगो को नया आधार कार्ड, 46 लोगो को वेंडर कार्ड, 50 लोगो को बैंक लिंकेज, 30 लोगो को नया नल कनेक्षन, नल कनेक्षन को 20 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 264 लोगो को नया नया श्रमिक कार्ड, 249 लोगो को नया राषन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 19 नये लाईट लगाये हैं। 24 स्थानों पर स्ट्रीट लाईट सुधारे है।

66 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। 19 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 52 प्रकरण स्वीकृत हुए है। 186 जाति प्रमाण पत्र, 212 निवास प्रमाण पत्र, 37 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 39 आवेदन एवं पेंषन योजनाओं में 29 आवेदन स्वीकृत किये गये है।

शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के पुनः निर्देश दिये, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये।

दोनों वार्डों के 40 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान करने के महापौर ने निर्देश दिये।

महापौर एजाज ढेबर वार्ड 13 व 69 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण षिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की माॅनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।

8 जुलाई 2022 शुक्रवार को नगर निगम जोन 3 के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 के मधु पिल्ले स्कूल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 9 के कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के दलदल सिवनी पानी टंकी परिसर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत ग्यारहवें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा।

इसके पहले महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 8 जुलाई 2022 शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर महात्मा गांधी वार्ड एवं कुषाभाउ ठाकरे वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।