रायपुर I लोन से वाहन लेने वालों को लोन पूरा चुकाने के बाद अब RTO / परिवहन विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे I पूरा पैसा जमा होते ही आपका आर सी बुक ( पंजीयन प्रमाण) से लोन टैग स्वतः ही बैंक से सीधे हट जाएगा I

आपको बता दें 1 अगस्त 2022 के पहले API सिस्टम के माध्यम से HP Termination की कार्यवाही के लिए वाहन 4.0 से इंटीग्रेशन होगा I बैंकों के सर्वर सीधे जुड़े होने के कारण यह प्रोसेस स्वतः ही हो जाएगा जिससे लोन पूरा चुकाने के बाद आपको RTO कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे I

परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने एक न्यूज पेपर के हवाले से बताया कि सभी बैंकों को पत्र भेजा है I अभी तक ग्राहको को RTO फॉर्म 35 लेकर बैंकों से NOC लेना पड़ता था साथ ही बैंक लोन पूरा चुकाने पर जानकारी RTO कार्यालय भेजती थी I जिसमें समय लगता था और चालक को कार्यालय बार बार आना पड़ता था I अब ग्राहको को चक्कर नहीं लगाने होंगे I