गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 जुलाई 2022/ प्राथमिक शालाओं के बच्चो का सर्वांगीण विकास के लिए खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए जिले के 543 प्राथमिक विद्यालयों में स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू किया गया है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर्स का 19 से 22 जुलाई तक 4 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) पेण्ड्रा में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक और बच्चें पढ़ाई के साथ-साथ संयुक्त रुप से खेल का आनंद लेे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि जिले के सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के चपलता, संतुलन एवं समन्वय नियमों के साथ जीवन में आगे बढ़ें। यह कार्यक्रम यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले के तीनों विकासखण्ड से 33 मास्टर ट्रेनर्स को यूनिसेफ के विकास भदौरिया के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला, श्री संजय वर्मा सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य पाटनवार एवं जिला सीख समन्वयक सुश्री सरस्वती यादव उपस्थित थे।