रायपुर, 3 अगस्त। तेंदुवा में भोजली महोत्सव एवं भोजली प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को आयोजित किया गया है।आयोजन के मुख्य अतिथि सर्कल अध्यक्ष मारो लोधी समाज श्री इंद्रकुमार राजपूत, सर्कल अध्यक्ष नवागढ़ लोधी समाज श्री ईश्वर सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे। *नंदा जही का रहे.. का होगा विशेष प्रस्तुति** नंदा जही का रहे..नंदा जही का रहे जैसे छत्तीसगढ़ी आयोजन के कवि राज्य सरकार से पुरस्कृत मीर अली मीर द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरसुधा लोक गायक शिवकुमार तिवारी का भी आयोजन होगा।*पुरुस्कृत किए जाएंगे* भोजली प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 1001 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह, दूसरे पुरस्कार 501 रुपए एवं तीसरे पुरस्कार 201 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में होगी विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम के आयोजक सांसद प्रतिनिधि देंवेंद्र कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल राजपूत, रोहित वर्मा, राजेश राजपूत, प्रेमूलाल राजपूत, देवेंद्र कुमार राजपूत, रामखिलावन राजपूत, दिलीप कुमार राजपूत, मस्तराम राजपूत, नरेंद्र वर्मा, मदनसंतोष राजपूत, प्रभूलाल राजपूत, तोपसिंह वर्मा, बिरेंद्र कुमार राजपूत, किशोर राजपूत, शेर सिंह वर्मा, अंजू राजपूत, नारायण राजपूत, बाबुलाल राजपूत, सोनसाय राजपूत, माधो सिंह राजपूत, आशीष राजपूत, यशवंत सिंह राजपूत, राजकुमार राजपूत, सुनील कुमार राजपूत, मथुरा प्रसाद, योगेश सिंह राजपूत, रामेश्वर राजपूत, उदल सिंह राजपूत, राजकुमार, अतिथि विशिष्ट घनश्याम वर्मा, जगदीश वर्मा, जमुना प्रसाद वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र पटेल, अर्जुन सिंह राजपूत, विष्णु राजपूत, तामेश्वर वर्मा, रमाशंकर वर्मा, अर्जुन सिंह, रामरतन राजपूत, देवेंद्र राजपूत, भुवन बघेल, संतोष वर्मा, जनक वर्मा, जीवन चंदेल, गोवेंद्र पटेल, मानसिंह वर्मा, रामराज लोधी, नान्हू सिंह, चेतन सिंह राजपूत, दिलेक सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे।