भोपाल: जापानी कार निर्माता टोयोटा (Toyota) भारत में अपनी नई एसयूवी से पर्दा उठ चुका है I इस एसयूवी का नाम Toyota Hyryder होगा I एसयूवी न केवल एक आकर्षक डिजाइन के साथ आएगी, बल्कि सबसे दिलचस्प हिस्सा इसका इंजन है I कार निर्माता ने दावा किया कि एसयूवी को फुल हाइब्रिड मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया I हाइब्रिड मॉडल होने की वजह से इस एसयूवी को Hyryder नाम दिया गया है I टोयोटा हाइडर को कर्नाटक के बिदादी प्लांट में मारुति सुजुकी वर्जन के साथ बनाया जाएगा I

भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित राजपाल टोयोटा में इस नई SUV का लॉन्च हुआ जिसमें इस शानदार SUV के फीचर और खूबियों के बारे मे भी बताया गया I

जनरल मैनेजर नरेश थापा ने बताया कि यह fully designed हाइब्रिड SUV का माइलेज 27.97 पर लीटर है.

टोयोटा सेल्स के हरजीत सिंह ने बताया कि BSUV सेग्मेंट की पहली गाड़ी है I भोपाल एमपी से 125 की प्री बुकिंग के साथ पूरे भारत में 20 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी है I

लॉन्च से पहले के photo’s: –

रेड कवर से ढ़की हुई SUV