ग्वालियर: ( राजीव शुक्ल) : उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान अपनी स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष में अपने नवगठित प्रकल्प ’’उदभव साहित्यिक मंच’’ के तत्वावधान में सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सहयोग से ’’प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव’’ का आयोजन कर रहा है ।
चार दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ 27 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 बजे भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबन्ध संस्थान परिसर में मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगुभाई पटेल करेंगे। उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीधर पराडकर ने पत्रकार-वार्ता में बताया कि राज्यपाल के शुभारम्भ समारोह के उपरान्त प्रथम सत्र आयोजित किया जायेगा जिसमें ’’ग्वालियर-चम्बल अंचल का साहित्यिक अवदान’’ विषय पर वक्ता अपने विचार रखेंगे ।
28 अगस्त को दूसरे दिन प्रातःकालीन सत्र में विद्यार्थियों हेतु ’’वाद-विवाद’’ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा अपरान्ह 1 बजे से द्वितीय मुख्य सत्र में ’’भारतीय साहित्य परम्परा’’ तथा तृतीय सत्र में 4 बजे से ’’युवा पीढ़ी और साहित्य’’ पर चर्चा होगी ।29 अगस्त को तीसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में विद्यार्थियों के लिए कहानी प्रतियोगिता होगी।
चतुर्थ मुख्य सत्र 1 बजे से आयोजित होगा जिसका विषय ’’रंगमंच, चित्रपट और साहित्य के अर्न्तसम्बन्ध’’ होगा ।
पंचम सत्र में 4 बजे से ’’लोक साहित्य, यात्रा साहित्य और समाज’’ विषय पर आमंत्रित अतिथि अपने विचार रखेंगे। 30 तारीख को प्रातःकालीन सत्र में विद्यार्थियों हेतु ’’स्वरचित काव्यपाठ’’ तथा अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार एवं गैर हिन्दी भाषी साहित्यकारों का विशेष सत्र एवं समापन समारोह आयोजित किया जायेगा । सेन्ट्रल अकेडमी के संचालक श्री विनय झालानी एवं उदभव के सचिव दीपक तोमर ने बताया कि ग्वालियर में साहित्य का महाकुम्भ आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें फिल्म, शिक्षा, तकनीकी, प्रशासन, प्रकाशन, कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों से देश के कोने-कोने से ख्यातिनाम साहित्यकार न केवल विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे अपितु ग्वालियर के साहित्यकारों एवं पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे । इनके अतिरिक्त इग्लैण्ड, मारीशस, नेपाल आदि देशों से आये साहित्यकारों को सुनने का अवसर भी प्राप्त होगा ।
’उत्सव में विभिन्न प्रकाशकों के स्टाल्स पर उत्कृष्ट साहित्य भी उपलब्ध रहेगा । आज की पत्रकार वार्ता मे सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल की निदेशक श्रीमती कविता झालानी, प्राचार्य अरविन्द सिंह जादौन, कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह एवं राजेन्द्र मुदगल उपस्थित थे
आमंत्रित वक्ताओं की सूची :
1. पद्मश्री विद्या बिन्दु सिंह (लखनऊ) 2. प्रो. बलवन्त शान्तीलाल जानी (कुलाधिपति,डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर)
3. श्री टी. कट्टीमानी (कुलपति, केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, आन्ध्रप्रदेश, विजयनगरम)
4. प्रो. के.जी. सुरेश (कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार वि.वि.भोपाल)
5. डॉ. संजय द्विवेदी (महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली)
6. श्री उदय माहुरकर (भारत के सूचना आयुक्त, नई दिल्ली)
7. प्रो. गोविन्द शर्मा (अध्यक्ष नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली)
8. प्रो. सुदीप बासु (अध्यक्ष,बंगाली भाषा विभाग विश्वभारती वि.वि. वीरभूम, पश्चिम बंगाल)
9. डॉ. सच्चिदानन्द जोशी (सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली)
10. डॉ. अनिल कुमार शर्मा जोशी (उपाध्यक्ष ,केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, नई दिल्ली)
11. प्रो. बृज किशोर कुठियाला (अध्यक्ष,हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद)
12. डॉ. विजय मनोहर तिवारी (सूचना आयुक्त, म.प्र., भोपाल)
13. डॉ. विकास दवे (निदेशक,म.प्र. साहित्य अकादमी, भोपाल)14. डॉ. नुसरत मेहंदी (निदेशक म.प्र. उर्दू अकादमी, भोपाल)
15. डॉ. क्षमा कॉल (वरिष्ठ साहित्यकार, जम्मू)
16. श्री रमेश पतंगे (अध्यक्ष, हिन्दुस्तान प्रकाशन संस्थान मुम्बई)
17. डॉ. इन्दुशेखर तत्पुरूष (पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान साहित्य अकादमी, जयपुर)
18. डॉ. नन्द किशोर पाण्डेय (पूर्व निदेशक, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, नई दिल्ली)
19. डॉ. नीरजा माधव (निदेशक ,आकाशवाणी, गोरखपुर)
20. प्रो. एच. सुवदनी देवी (मणीपुर वि.वि. इम्फाल)
21. डॉ. वासुदेवन शेष (वरिष्ठ साहित्यकार, चैन्नई)
22. प्रो. कलाधर आर्य (सौराष्ट्र वि.वि. राजकोट)
23. डॉ. के.सी. अजयकुमार (तिरूवन्तपुरम, केरला)
24. डॉ. मोपीदेवी विजय गोपाल (विशाखापट्टनम, आन्ध्रप्रदेश)
25. डॉ. धीरेन्द्र चन्द्र शर्मा (गुवाहाटी, असम)
26. डॉ. राजीव शर्मा (आई.ए.एस., आयुक्त शहडोल सम्भाग)
27. श्री मनोज श्रीवास्तव (आई.ए.एस., पूर्व अति. मुख्य सचिव म.प्र.)
28. श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (आई.ए.एस.) (कलेक्टर, ग्वालियर)
29. श्री पियूष मिश्रा (फिल्म लेखक निदेशक, मुम्बई)
30. श्री अभिराम भडकमकर (लेखक, निदेशक, मुम्बई)
31. डॉ. परीन सामोनी (इंग्लेण्ड)
32. श्री राज होरामन (मॉरीशस)