छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों को पोरा तिहार के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों के विशेष अनुदान में 300 रुपए की बढ़ोत्तरी की। सीएम भूपेश बघेल ने इसका ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के 43301 अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों को लाभ मिलेगा।छत्तीसगढ़ के अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी अपनी मांगों को कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। कल ही सफ़ाई कर्मचारियों हड़ताल वापसी का ऐलान किया है। कर्मचारी 5 महीने से कलेक्टर दर पर मानदेय को लेकर आंदोलन कर रहे थे। हालांकि सफ़ाई कर्मचारियों ने 300 रुपए बढ़ानें को लेकर आपत्ति जताई थी।छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कई कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वन विभाग के 6500 दैनिक वेतनभोगी इस हड़ताल पर में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
पोरा का उपहार देते हुए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने प्रदेश के अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों के विशेष अनुदान में 300 रुपए की बढ़ोत्तरी की।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 26, 2022
इस फैसले से राज्य के 43301 अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों को लाभ मिलेगा। @SchoolEduCgGov#Chhattisgarh #CGGovt #CGModel #पोरा_तिहार pic.twitter.com/3m6PNJJbiK