मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष 29 को पौधारोपण कर युवा मोर्चा अभियान की करेंगे शुरूआत*मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने अभियान की तैयारियों को लेकर हरदा में की संभागीय बैठक भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा 29 अगस्त को ’हरा-भरा मध्यप्रदेश’ अभियान की शुरूआत करेगा।
अभियान के तहत तीन चरणों में मोर्चा के कार्यकर्ता 75 लाख पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे। अभियान की तैयारियों को लेकर शनिवार को हरदा में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने नर्मदापुरम संभाग की बैठक में अभियान की रूप रेखा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। श्री वैभव पवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में 75 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इनमें से 25 लाख पौधे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर, 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर और 25 लाख पौधे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर रोपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरूआत करेंगे। श्री पवार ने कहा कि इस अभियान को जन अभियान बनाना है और वृक्षारोपण के माध्यम से हमें प्रकृति के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करना है। हम प्रत्येक कार्य के लिए प्रकृति पर निर्भर हैं। प्रकृति हमें सब कुछ प्रदान करती है। इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम प्रकृति का संवर्धन करें। उन्होंने बताया कि इस महा अभियान के लिए युवा मोर्चा की प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक संचालन समिति गठित की जा रही हैं जो जन-जन को जोड़कर इस महा अभियान को सार्थक करेंगे। बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री अमय आप्टे, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्री उमाशंकर राजपूत, प्रदेश नीति एवं शोध सह प्रभारी श्री शोभित शर्मा, नर्मदापुरम संभाग के समस्त ज़िला अध्यक्ष, ज़िला महामंत्री व विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे।भोपाल में भी संपन्न हुई संभागीय बैठक हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान को लेकर शनिवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में भी मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुश्री भक्ति शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री कुलदीप सिंह राठौड़, कार्यालय मंत्री श्री विवेक शर्मा, शोध एवं नीति प्रभारी श्री शुभम वर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री सुनील साहू सहित भोपाल संभाग के सभी ज़िला अध्यक्ष, ज़िला महामंत्री व विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे।(लोकेन्द्र पाराशर)प्रदेश मीडिया प्रभारी