जबलपुर 4 सितंबर। जबलपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि 31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वाॅलीवाॅल प्रतियोगिता का आयोजन लगातार तीसरी बार जबलपुर में होने जा रहा है । यह प्रतियोगिता 5 सितंबर से आगामी 9 सितंबर की अवधि में होगी तथा इस प्रतियोगिता के विभिन्न मैचों का आयोजन रेलवे स्टेडियम जबलपुर, जीसीएफ स्थित राम मंदिर ग्राउन्ड एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के खेल ग्राउंड में होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे रेलवे स्टेडियम जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी द्वारा किया जायेगा। उदघाटन समारोह में महानिरीक्षक आरपीएफ श्री प्रदीप गुप्ता, मण्डल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास, उपमहानिरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री अरुण त्रिपाठी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
पमरे मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रतियोगिता में रेलवे के अलग अलग जोन से पुरुष वर्ग मेें 17 टीमें एवं महिला वर्ग में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं । इसके अंतर्गत उत्तर रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे आदि टीमें शामिल होंगी। रेलवे सुरक्षा बल की टीमों के 242 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । महिला वर्ग में 08 जोन की कुल 94 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।
उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। उसके बाद उद्धाटन मैच पुरूष वर्ग में पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर एवं उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के मध्य खेला जायेगा। मैच का संचालन राष्ट्रीय स्तर के रैफरियों द्वारा किया जायेगा। जो भारतीय रेल के अलग अलग जोन से आए हुए है I