ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में विवि और संबध्द कॉलेजों में वाणिज्य के सेवानिवृत्त प्रोफेसरों का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विवि के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी उपस्थित रहे।उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षक छात्र एवं गुरु शिष्य परंपरा को रेखांकित करते हुए अंतर समझाया व शिक्षकों में कौन-कौन से गुण होना चाहिए यह भी बताया साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक शोध कार्यों पर अधिक ध्यान दें। साथ ही उन्होंने भारत के प्रख्यात आर्कियोलॉजिस्ट पद्म विभूषण प्रो.बी.बी.लाल को भी याद किया जो कई वर्षों तक जीवाजी विवि के आर्कियोलॉजी विभाग से जुड़े रहे।सेवानिवृत्त प्रोफेसरों ने कॉलेजों में वर्तमान में सेवा दे रहे शिक्षकों को अपने अनुभव बताए साथ ही वह किस प्रकार शिक्षा को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते है इसके बारे में भी बताया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो.उमेश होलानी एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ.संजय गुप्ता व डॉ. आरसी गुप्ता ने किया व आभार प्रदर्शन जीवाजी विवि वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.एसके सिंह ने किया।इनको किया गया सम्मानित:-डॉ.केएस शर्मा वीआरजी कॉलेज, डॉ.केके माहेश्वरी माधव कॉलेज, डॉ.कामेश्वर जैन एमएलबी कॉलेज, डॉ.अशोक शर्मा एमएलबी कॉलेज, डॉ.डीएस अग्रवाल एमएलबी कॉलेज, डॉ.विषन गर्ग पीजी कॉलेज मुरैना, डॉ.एके वाजपेयी एमएलबी कॉलेज, डॉ.प्रदीप वाजपेयी एमएलबी कॉलेज, डॉ.पीपी चतुर्वेदी एमएलबी कॉलेज, डॉ.एमके वैद्य एमएलबी कॉलेज, डॉ.एके शर्मा अशोकनगर।इनके अलावा वरिष्ठ प्राचार्य डॉ.आरएस शर्मा,डॉ.राजेंद्र बांदिल एसएलपी कॉलेज, डॉ.एनसी जैन एमएलबी कॉलेज, एमके साहू माधव कॉलेज को भी सम्मानित किया गया।