मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी PSC परीक्षा में आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है। यह बात उन्होंने सीएम हाउस में कही। सीएम ने कहा, कई छात्रों ने आग्रह किया था कि कोरोना के कारण PSC की परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन छात्रों का तर्क मुझे ठीक लगा, इसलिए यह फैसला किया है कि आगामी एक परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसा करने से कोरोना के कारण जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गए, वे सभी इसमें शामिल हाे पाएंगे।

पीएससी की परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु सीमा थी। उसको एक बार के लिए 3 साल की आयु सीमा बढ़ाई जा रही है परीक्षार्थी की ।। बच्चे पीएससी की परीक्षा दे सकें I