रायपुर I भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का खराब सड़कों को लेकर दिखाया वीडियों वायरल हो रहा है I सांसद सरोज ने भूपेश सरकार की कार्यप्रणाली पर फिर से सीधा वार किया है I सांसद पांडे का यह वीडियो कोरबा से बालोद की तरफ जाने वाली सड़क का है I
सरोज पांडे ने कहा कि-
हम जल्द ही छत्तीसगढ़ की बेहाल सड़कों पर प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करेंगे। वक्त आ गया है जब हम मुख्यमंत्री से सवाल पूछें और दिखायें उनके प्रदेश की असली तस्वीर। बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा बनायी गई सरकारी विज्ञापनों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोई समस्या नहीं है। वक्त है सच देखने का !
देखिए उनका ट्वीट: –
मरम्मत के बिना छत्तीसगढ़ की सड़कें कराह रही हैं और छत्तीसगढ़ियों की गाढ़ी कमाई के पैसे से कांग्रेस अन्य राज्यों में ‘चुनावी प्रबंधन’ कर रही है।
— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) September 23, 2022
अकालतरा विधानसभा से कोरबा जाने वाली रोड की स्थिति देखिए, उड़न खटोले से उड़ने वाले मुख्यमंत्री और उनकी सरकार आमजनों की पीड़ा कब समझेगी? pic.twitter.com/qwpd1VP7Sc
सियासी आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि पिछ्ली रमन सरकार के समय घटिया निर्माण से ऐसा हुआ है I सड़के खराब है इससे स्वीकारने में हमे कोई दिक्कत नहीं है I अगर रमन सिंह इसे पहले ठीक से बनाए होते तो ये नहीं उखाड़ते I