गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 अक्टूबर 2022/विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने आज गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर धनोली गौठान में राष्ट्रव्यापी खुरहा चपका पशु रोग नियंत्रण के लिए टीकाकरण का शुभारम्भ किया। उन्होंने फीता काट कर टीकाद्रव्य पात्र से खुरहा चपका टीका निकालकर पुरे जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का शुभांरभ किया।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने खुरहा चपका बीमारी से बचने सभी पशु पालको से टीकाकरण कराने के लिए अपील की। पशु चिकित्सक डॉ. सोनी के द्वारा पहला टीका लगाने के साथ ही गोठान में उपस्थित 200 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
पशु धन विभाग की तरफ से डॉ संजय शर्मा ने जानकारी दी कि खुरहा चपका गाय, भैंस आदि में होने वाला एक संक्रामक रोग है। यह खासकर दूध देने वाले जानवरों के लिये अधिक हानिकारक होता है। इस रोग में पशुओं के जीभ और तलवे पर छाले होते हैं जो बाद में फट कर घाव में बदल जाते हैं जिसके कारण गायों और भैंसों के दूध उत्पादन में काफी कमी आ जाती है, ऐसे में इस बीमारी के रोकथाम के लिए गायों और भैंसों का टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सघन टीकाकरण करने हेतु जिले में 17 टीम बनाई गई है जो जिले में 1 लाख 98 हजार पशुओं में टीकाकरण करेंगे। टिकाकरण का यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा।
टीकाकरण के शुभांरभ असर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, परियोजना निर्देशक जिला पंचायत श्री आर.के. खूटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री यशपाल सिंह एवम सरपंच ग्राम पंचायत धनोली सहित पशु धन विभाग के राज्य स्तरीय निरीक्षण अधिकारी डॉ. सरजाल, डॉ सोनी, डॉ. भूजेंद्र सोनी, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. संध्या तिवारी, डॉ. जितेंद्र गोल्डी लाल, डॉ दुर्गेश्वर सिंह एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी गीतेश्वर सिंह, नारायण वाकरे, संजय सिंह, जे. कुम्हार उपस्थित थे।