भोपाल/ सतना: भोपाल- रीवा एक्स्प्रेस रेवांचल एक्सप्रेस में कांग्रेस विधायकों द्वारा महिला यात्री से बदसलूकी कीखबरसामने आयीहैI जानकारी के मुताबिक सतना (मप्र)से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है I जीआरपी हबीबगंज में हुई शिकायत, के अनुसार दो कॉंग्रेस विधायक ने शराब के नशे में महिला से की बदसलूकी की हरकत की है जिसमें से एक पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा के बेटे हैं I

You missed