गौरेला पेंड्रा मरवाही ( चंदन अग्रवाल) – पेंड्रा के बिजली मैकेनिक पूरन लाल गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता को अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ I जिसके कारण उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा I
मासूम दीपक अभी जिंदगी और मौत से वेंटिलेटर पर लड़ाई लड़ रहा है I डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने को कहा है जिसका खर्च 5 से ₹7 लाख आएगा लोगों ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई है साथ ही लोगों ने अपील की है कि वह मासूम दीपक गुप्ता की मदद के लिए आगे आएं, जिसका बकायदा अकाउंट डिटेल दिया गया है लोग उसमें छोटी-छोटी राशियां भेज सकते हैं जिससे हम सब मिलकर मासूम दीपक की जान को बचा सके I
अकॉउंट डिटेल पर आप भी मदद कर सकते है :
SBI 30342987516
shiv Kumar Gupta
IFSC CODE SBIN0000336 BILASPUR BRANCH