गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत बारीउमराव में गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्वीकृत महात्मा गांधी ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के कार्य योजना की जानकारी ली तथा 30 नवंबर तक रीपा का अधोसंरचना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस गौठान में रीपा के तहत फ्लाई एश, सीएलसी एवं स्टेशनरी की इकाई स्थापित होगी। इसके लिए शेड निर्माण, मशीनरी कक्ष, चौकीदार कक्ष, वाहन स्टैंड आदि का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। उन्होंने गौठान में पशुओं की संख्या, चारागाह, नेपियर घास उत्पादन, फेसिंग आदि के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से गौठान में आजीविका गतिविधियों के तहत गोबर खरीदी, खाद निर्माण के संबंध में चर्चा की। उन्होने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सब्जी-बाड़ी तथा रबी मौसम में गेंहू, चना, मसूर आदि की फसल लेने, गौठान के किनारे फलदार पौधे लगाने तथा मछली पालन की समझाइस दी। इस अवसर पर जनपद सीइओ पेंड्रा श्रीमती इंदिरा मिश्रा एवं कार्य पालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री शरद श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।