ग्वालियर। लगभग 6 घंटे के ग्वालियर प्रवास पर आ रहे केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह सिंधिया राजघराने के भी अतिथि होंगे। वह अपने प्रवास के दौरान सिंधिया राजघराने के जयविलास पैलेस में भी जायेंगे, ऐसी संभावना है कि वह दोपहर का भोजन भी दरबार हाल के डायनिंग हाल में कर सकते हैं। जहां यूरोपियन कलाकृति की चांदी की इलैक्ट्रिक ट्रेन लगी है।
गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुये जयविलास पैलेस को सजाया संवारा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे है।
वह ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार के लिये आयोजित मुख्य कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के अन्य मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व्हीडी शर्मा व अन्य दिग्गज भाजपाई उपस्थित रहेंगे। लेकिन इस दौरान केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ग्वालियर प्रवास के दौरान अपने जयविलास पैलेस पर आमंत्रित किया है।
जिसे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वीकार भी कर लिया है। अब अमित शाह दो घंटे के लिये जयविलास पैलेस भी जायेंगे। पैलेस में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुये अब भव्य तैयारियां की जा रही है। अब अमित शाह वहां सिंधिया राजपरिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे। वहीं सिंधिया की ससुराल बड़ौदा राजघराने से भी कुछ सदस्य ग्वालियर आ रहे हैं, जो अमित शाह के प्रवास के दौरान वहां मौजूद रहेंगे। पैलेस में भोजन करेंगे अमित शाहकेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो घंटे के प्रवास के दौरान जयविलास पैलेस भी घूमेंगे, उनका 44 कमरों में बने म्यूजियम को भी निहारने का कार्यक्रम बन सकता है। इसके लिये सिंधिया राजपरिवार की मुखिया राजमाता माधवीराजे सिंधिया व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे की देखरेख में तैयारियां चल रही है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयविलास पैलेस के दरबार हाल के पास ही डायनिंग हाल की विशेष टेबल पर भोजन कर सकते है। इस विशालकाय टेबल पर 25 से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकते है। इस पर बिछी चांदी की पटरियों पर बिजली से चांदी की ट्रेन दौड़ती है जिसके डोंगा नुमा डिब्बों में भोज्य सामग्री रहती है और उसमें रखा चम्मच उठाने पर ट्रेन रूक जाती है और संबंधित मेहमान अपना पसंदीदा भोज्य पदार्थ ले सकता है। यह ट्रेन यूरोपियन कलाकृति का नमूना है और इसे निहारने रोज सैकड़ों देशी विदेशी पर्यटक जयविलास पैसे आते है।दरबार हाल की रौनक बढ़ायेगी विशाल झूमर की लाइटजयविलास पैलेस के दरबार हाल में भी केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जायेंगे, जहां बिछे फारसी कालीन पर उनकी अगवानी की जायेगी। वहां रखे फ्रांस, इटली के फर्नीचर को साफ सफाई कर अगवानी के लिये तैयार किया गया है। दरबार हाल में लगे 3500 किलो के झूमर सहित अन्य झूमरों को भी केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन पर रोशन किया जायेगा। ज्ञांतव्य है कि जयविलास पैलेस का निर्माण 1874 में तत्कालीन शासक जयाजीराव सिंधिया ने कराया था।