दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार की शिक्षा को प्राथमिकता देने का नतीजा है कि आज एजुकेशन वर्ल्ड की रैंकिंग में भारत के शीर्ष 10 में से 5 स्कूल दिल्ली सरकार के है| इस साल एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में पहले व दूसरे स्थान पर केजरीवाल सरकार के स्कूल शामिल है तथा दो स्कूलों नौवां तो एक ने दसवां स्थान प्राप्त किया है|

दिल्ली के टीम एजुकेशन की इस उपलब्धि को बताते हुए गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केजरीवाल जी ने अपने स्कूल प्रिंसिपल्स पर भरोसा दिखाया, उन्हें शानदार ट्रेनिंग व सुविधाएं उपलब्ध करवाई और इसी भरोसे के दम पर दिल्ली सरकार के स्कूल आज देश के टॉप 10 स्कूलों में शामिल हुए| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में जब दिल्ली ने करके दिखाया है कि सरकारी स्कूल टॉप स्कूलों में शामिल हो सकते है तो देश का हर राज्य भी यह कर सकता है| उन्होंने साझा किया कि हमने पिछले कुछ सालों में शून्य से 5 तक का सफ़र किया है और अब हमारा सपना है कि आने वाले समय में देश के टॉप 10 स्कूलों की लिस्ट में सारे नाम दिल्ली सरकार के स्कूलों के हो,जब दुनिया के टॉप स्कूलों की लिस्ट बने तो उसमें सारे स्कूल भारत के हो |

ज्ञात हो कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप आने वाले केजरीवाल सरकार के पांचों स्कूलों के स्कूलों प्रमुख शामिल रहे और उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने स्कूलों में पढ़ने-पढ़ाने के ऐसे कौन से तरीके अपनाए, कैसा वातावरण तैयार किया जिससे उनके स्कूल देश के टॉप 10 सरकारी स्कूलों में शामिल हुए है|

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले 7 सालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में शिक्षा में शानदार काम हुए है| यही कारण है कि आज दिल्ली सरकार के स्कूल देश व दुनिया के एजुकेशन सिस्टम में अपनी जगह बना रहे है|

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन मे दिल्ली सरकार के स्कूलों को शानदार बनाया गया, शिक्षकों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग दी गई एक्सपोज़र दिया गया| हमारे शिक्षक जिस सम्मान के हकदार है उन्हें उससे सम्मानित किया गया| शिक्षकों की समस्याओं को दूर किया गया|

इसी का नतीजा है और मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि इस साल एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप 10 में दिल्ली सरकार के 5 स्कूल शामिल है| एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में दिल्ली सरकार के स्कूलों के शीर्ष पर आने की ख़ुशी जताते हुए मंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल जी और पूरे टीम एजुकेशन के इए गर्व की बात है| और यह केवल हमारी उपलब्धि नहीं है यह उपलब्धि दिल्ली सरकार के स्कूलों के सभी स्कूल प्रमुखों, हमारे 60,000 शिक्षकों तथा लाखों बच्चों व पेरेंट्स की उपलब्धि है|

उन्होंने कहा कि हमारे ये टॉप 5 स्कूल दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के सरकारी स्कूल है और इनमे 2 स्कूल तो पूर्वी दिल्ली के है जिनकी स्थिति पहले बहुत ज्यादा खराब हुआ करती थी| शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी का यह विज़न है कि भारत दुनिया का नंबर.1 देश बने और इसका एकमात्र रास्ता है कि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में नंबर.1 बने|

उन्होंने कहा कि आज यदि गूगल पर वर्ल्ड के टॉप स्कूल या शिक्षण संस्थानों की लिस्ट देखी जाए तो उसमें भारत का एक भी संस्थान शामिल नहीं होता है|

यह स्थिति ऐसे देश की है जहाँ के टैलेंट का पूरी दुनिया में लोहा माना जाता था और हम विश्वगुरु कहलाते थे| लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि आज हमारा एजुकेशन सिस्टम का स्थान दुनिया के बहुत से देशों से नीचे है और अपने एजुकेशन सिस्टम को ऊपर लाये बिना हम दोबारा विश्वगुरु नहीं बन सकते, दुनिया का नंबर.1 देश नहीं बन सकते| हम विश्वगुरु केवल अपने एजुकेशन सिस्टम के दम पर ही बनेंगे|

केजरीवाल सरकार के कौन-से 5 स्कूल एजुकेशन वर्ल्ड की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल

1. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका सेक्टर-10 – पहला स्थान

2. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, यमुना विहार – दूसरा स्थान 3. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, रोहिणी सेक्टर-11 नौवां स्थान

4. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका सेक्टर-

नौवां स्थान 5. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सूरजमल विहार- दसवां स्थान