भोपाल : दीपावली की खरीद-बिक्री से बाजार में चहल पहल बनी हुई है I बड़े शॉपिंग मॉल, बाजारों में ग्राहकों की खरीदारी तेजी से बढ़ गई है I वहीं अब नापतौल विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है। भोपाल में इस बार नापतौल विभाग का अमला सभी छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल्स, ड्रायफ्रूट्स मिठाई विक्रेताओंं, ज्वेलर्स पर सघन जांच कर रहा है। एमआरपी (MRP) से ज्यादा दरों पर सामग्री बेचने वाले, एक्सपायरी डेट वाली सामग्री बेचने और नापतौल में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
नापतौल विभाग में नापतौल नियंत्रक डॉ. कैलाश बुंदेला के कार्यभार संभालने के बाद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में तेजी आई है। यही वजह है कि नापतौल नियंत्रक मिठाई विक्रेताओं की बैठक में साफ कर दिया गया है कि जो भी मिठाई दी जाए उसमे डिब्बे का वजन अलग करके दी जाए। साथ ही नापतोल में पारदर्शिता लाई जाए। आज कंट्रोलर डॉ कैलाश बुंदेला ने भोपाल शहर के मिठाई विक्रेता संगठन मालिकों के साथ बैठकर उपभोक्ता के हितों को ध्यान मे रखकर मिलावटी समान से दूरी बनाने संबंधी निर्देश भी दिए I