ग्‍वालियर 26 अक्‍टूबर। उदभव सांस्‍कृतिक एवं क्रीड़ा संस्‍थान तथा ग्रीनवुड पब्लिक स्‍कूल के संयुक्‍त तत्‍वाधान में जीवाजी विश्‍वविद्यालय तथा सिंधिया कन्‍या विद्यालय के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले सांस्‍कृतिक महाकुम्‍भ ग्रीनवुड उदभव का शुभारम्‍भ एक भव्‍य कार्निवाल के साथ होगाा कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि ताईवान के राजदूत बौशुआन गेर होगें। अध्‍यक्षता उजबेकिस्‍तान के राजदूत दिलशाोद अखाटाव करेंगें।

विशिष्‍ट अतिथि के रूप में ताईवान की वाइस काउंसलर ऐलिसन चाओ जीवाजी विश्‍वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी एवं सिंधिया कन्‍या विद्यालय की प्रायार्चा सुश्री निशि मिश्रा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सम्‍बंध में जानकारी देते हुए उदभव के अध्‍यक्ष डॉ. केशव पाण्‍डेय ने बताया एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्‍कूल की चैयरमेन श्रीमती किरण भदौरिया ने बातया कि ग्रीनवुड उदभव उत्‍सव 2022 की शुरूआत 29 तारीख अपरान्‍ह 03 बजे फूलबाग से एक भव्‍य कार्नीवाल के साथ नेशनल डॉग हवा यूनिवर्सिटी, ताईवान, फाल्‍कलोर ग्रुप काहौर, किर्गिस्‍तान, फोल्‍कलोर ग्रुप हवास उजबेकिस्‍तान, अजांना राजपकक्षे कलायाथनाया श्रीलंगा के दल अपने पारम्‍परिक परिधानों में नृत्‍य एवं संगीत की प्रस्‍तुतियां देते हुए चलेगें। विदेशी दलों के साथ-साथ भारत के विभिन्‍न प्रांतों से आये नृत्‍यदल भी अपने-अपने प्रान्‍तीय परिधानों में प्रस्‍तुतियां देते हुये कार्नीवाल की भव्‍यता प्रदान करेंगें। ताईवान के राजदूत एवं उजबेकिस्‍तान के तथा ताईवान दूतावास के अन्‍य प्रतिनिधि भी कार्निवाल का आकर्षण होगें।

उदभव के सचिव दीपक तोमर ने बताया कि उद्भव नेअपने रजत जयंती वर्ष में कार्यक्रम को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सांस्‍कृतिक मंच पर विशिष्‍ट रूप से स्‍थापित किया है। जिसके फलस्‍वरूप ताईवान इस कार्यक्रम में पार्टनर कण्‍ट्री के रूप में शामिल हुआ है। ताईवान दूतावास के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ताईवान के भारत में ऐजुकेशन डायरेक्‍टर एवं इकानामिक डायरेक्‍टर सहित अनेकों अतिविशिष्‍ट व्‍यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल होगें। उदभव एवं ताईवान के इस गठजोड़ से निश्चित ही भारतीय कलाकारों को प्रतिभा प्रदर्शन के उच्‍च स्‍तरीय अवसर प्राप्‍त होगें। रंगारंग कार्निवाल फूलबाग से शुरू होकर रानी लक्ष्‍मीबाई विद्यालय स्‍मारक, पड़ाव चौराहा होते हुए सिंधिया कन्‍या विद्यालय पहुंचेगा जहां एक भव्‍य समारोह के अन्‍तर्गत सांयकाल 05 बजे ”ग्रीनवुड उदभव उत्‍सव-2022” का भव्‍य शुभारम्‍भ होगा।

29 तारीख से लगातार 05 दिन विभिन्‍न संस्‍कृतियों का समागम नृत्‍य एवं संगीत के माध्‍यम से ग्‍वालियर वासियों को देखने मिलेगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्रीनवुड पब्लिक स्‍कूल, जीवाजी विश्‍वविद्यालय, सिंधिया कन्‍या विद्यालय, जे.के. टायर, गोदरेज सोप्‍स्, निरंकारी बैकरी, आईकॉम (इण्‍टर नेशनल मीडिया सेंटर) आदि के सहयोग से किया जा रहा है। आज की पत्रकारवार्ता में डॉ. केशव पाण्‍डेय, श्रीमती किरण भदौरिया, दीपक तोमर, सुरेन्‍द्र कुशवाह, आलोक द्धिवेदी, प्रवीण शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजेन्‍द्र मुद्गल, मनीष मौर्य, डॉ आदित्‍य भदौरिया, शरद यादव, मोनू राणा, साहिल खान, शुभम राणा, मिताली तोमर, मूलचन्‍द रसैनिया, जगदीश गुप्‍त, अक्षत तोमर, प्रदीप बिसारिया, उमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।