छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल, आयोगों में रिक्त पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों की एक सूची शनिवार को जारी हो गई। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आदि से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन नियुक्तियों पर नाम तय हुए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने 50 से अधिक नेताओं को विभिन्न निगमों, मंडलों, आयोगों, भाषाई अकादमियों और प्राधिकरणों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य के तौर पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
नये आदेश के मुताबिक अरपा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर के अभय नारायण राय की नियुक्ति हुई है। बिलासपुर जिले के ही महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर और आशा पाण्डेय को सदस्य बनाया गया है। इन्द्रावती विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर बस्तर जिले के राजीव शर्मा को रखा गया है। वहीं बस्तर के ही मलकित सिंह गेंदु, रमाशंकर राव और सियाराम नाग को प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के सतीश जग्गी को नियुक्त किया गया है। उर्दू अकादमी का अध्यक्ष कांग्रेस रिसर्च विंग के इदरीश गांधी को बनाया गया है। वहीं दुर्ग जिले के डॉ. नजीर कुरैशी को उपाध्यक्ष, और धमतरी जिले के नजीर अहमद सिद्दिकी, बस्तर जिले के सत्तार अली, कांकेर जिले के सगीर कुरैशी, रायपुर जिले के रिजवान खान, सादिक बैलिम, ईस्माईल खान, हाजस्ता खान बानो, सूरजपुर जिले के इस्माइल खान, जांजगीर चांपा जिले के गुलाबुद्दीन, मुंगेली जिले के एजाज खोखर, सुकमा जिले के मनवर अली, बालोद जिले के शबीर खान, बिलासपुर जिले के अब्दुल शाहिद कुरैशी, सरगुजा जिले के बदरूद्दीन ईराकी को अकादमी में सदस्य बनाया गया है।रायपुर के राम गिडलानी को सिंधी अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है। बिलासपुर के नानक रेलवानी को उपाध्यक्ष पद मिला है। राजनांदगांव जिले के अशोक पंजवानी, मुरली पंजवानी, कांकेर जिले के दिलीप खटवानी, रायपुर जिले के अमर परचानी, अर्जुन वासवानी, अमर गिदवानी, राधा राजपाल, दुर्ग जिले के सुरेश धिंगानी, राजकुमार नारायणी और बलौदा बाजार जिले के रोशन हबलानी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
शैक्षणिक मंडलों में भी इनकी नियुक्ति हुइ्र हैछत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडल के अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के डॉ. सुरेश कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है। रायपुर के ही डॉ. तोईनिधि वैष्णव को मंडलम का सदस्य बनाया गया है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के अल्ताफ अहमद को रखा गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सरगुजा जिले के इरफान सिद्दिकी तथा सदस्य पद के लिए धमतरी जिले के अशरफ रोकड़िया, रायपुर जिले के मोहम्मद अमजद खान, बलरामपुर जिले के खलील अहमद, बस्तर जिले के अनवर खान, नारायणपुर जिले के मोहम्मद यासीन, रायगढ़ जिले के मोहम्मद हसन रजा, कोरबा जिले के डॉ. शेख इश्तेयाक, दुर्ग जिले के तौहीद खान, बिलासपुर जिले के मुकिम अंसारी, दंतेवाड़ा जिले के शकील अहमद, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के शाहीद राईन को नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडल के अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के डॉ. सुरेश कुमार शर्मा एवं सदस्य पद पर रायपुर जिले के डॉ. तोईनिधि वैष्णव को नियुक्त किया गया है। अपेक्स बैंक के सदस्य पद पर रायपुर के द्वारिका साहू, बस्तर जिले के शंकर सोढ़ी, सरगुजा जिले के अजय बंसल एवं दुर्ग जिले के राकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है।