गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कर्यालय से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का वर्चुवली उद्घाटन किया। सिकलसेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सभी जिला चिकित्सालयों में नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की स्थापना की जा रही है। इन केन्द्रों में सिकलसेल की जांच एवं उपचार के साथ अस्पताल की प्रयोगशाला के माध्यम से साल्युबिटी टेस्ट द्वारा स्क्रीनिंग एवं इलेक्ट्रोफोरेसिस-नवीन विधि पॉइंट ऑफ केयर (पीओसी) टेस्ट द्वारा पुष्टि हेतु जांच उपलब्ध कराई जाएगी।
आज से जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में सिकलसेल क्लीनिक प्रबंधन केन्द्र का शुभारंभ हो गया है।सिकल सेल क्लीनिक में सिकल सेल की जांच, उपचार एवं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सक के माध्यम से निशुल्क किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सिविल सर्जन डा. एच. के. तंवर सहित आरएमओ जिला कार्यक्रम प्रबंधक अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अस्पताल, एनएचएम एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी, लेब टेकनीसियन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सिकल सेल रोग को सिकल सेल रक्तअल्पता ड्रीपेनोसाइटोसिस भी कहा जाता है। यह एक अनुवांशिक रक्त विकार है, जो लालरक्त कोशिकाओं के द्वारा घोषित होता है, जिसका आकार असामान्य, कठोर तथा हंसिया के सामान होता है।जिसके कारण मरीजों को रक्त अल्पता बना रहता है।