भोपाल : 02 नवंबर 2022 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक सप्ताह तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी श्रृंखला में आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इन खेलों में कबड्डी, खो-खो, ड्राइंग, 100 एवं 200 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी। खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं और नागरिकों की प्रतियोगिता की जा रही है।
इन खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा सभी पंचायतों में स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिताओं आयोजित की जाएगी।
स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला 6 नवंबर तक जारी रहेगी। 7 नवंबर को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक / लोकनृत्य और जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं होगी। 6 नवम्बर को वन्यप्राणी सुरक्षा, जागरूकता, उर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण केन्द्रित जागरूकता, सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी ।
अंतिम दिवस 7 नवम्बर को सभी जिला मुख्यालयों एवं राज्य स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं, जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के साथ किए जायेंगे I