गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 नवंबर 2022/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बीते शुक्रवार को डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को मतदान जागरूकता एवम निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में फूलेश्वरी केवट एमएससी जंतुविज्ञान ने प्रथम और क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में बुधराम एमए इंग्लिश ने प्रथम और अजय कुमार एमए इंग्लिश ने द्वितीय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय स्वीप के नोडल अधिकारी श्री ए एस कंवर के नेतृत्व में हुआ, इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक श्री ताम्रध्वज शुक्ला, श्री ओ पी जघेंल, श्री शरद देवांगन एवम डॉ भावना प्रधान उपस्थित थे।