GPM ( चंदन अग्रवाल) : बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में बाल मेला का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेमरा पंचायत के सरपंच श्रीमती गजमती भानू, विशिष्ट अतिथि श्री हसन सर सेवा निवृत्त प्रधानपाठक मिडिल स्कूल मंगली बाजार पेण्ड्रारोड एवं अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी जी ने किया। बाल मेला में छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार के छत्तीसगढ़ी व अन्य प्रदेशों के भी प्रसिद्ध व्यंजनों के सुन्दर स्टाल सजाकर लगाए।
छात्रों, अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों ने बाल मेला का भरपूर आनंद उठाया। खेलकूद के भी विविध आयोजन खेल प्रभारी व उनके सहयोगियों के द्वारा किया गया। प्राथमिक विभाग द्वारा प्रधानपाठक श्रीमती पद्मावती नामदेव के संयोजकत्व में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छोटे-छोटे प्यारे बच्चों ने विविध प्रकार के वेशभूषा में रंगबिरंगे बहुत ही सुन्दर व मनमोहक दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर बाल सुरक्षा सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में सेमरा के ग्यारह छात्रों को उनकी शैक्षणिक और खेल उत्कृष्टता के आधार पर जिला पुलिस विभाग, जीपीएम द्वारा सम्मानित किया गया।
शैक्षिक उपलब्धि- कु रूपाली सरोता, प्रांजल उपाध्याय, खुशी सोनी। राज्य/राष्ट्रीय स्तर के खेल विजेता- मोहम्मद उमर, तत्व मसीह,आर्यन पैकरा, कोपल वैश्य। ताइक्वांडो राज्य स्तरीय विजेता- अक्षत मिश्रा,शरद पेंड्रो, प्रियंजल ध्रुव,शिवराज मराबी रहे। सभी सम्माननीय अतिथियों ने बाल दिवस के प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए आयोजन के महत्व को समझाया तथा आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। संस्था के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तीरथ प्रसाद बड़गईयां ने किया।