छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के तत्वावधान में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा में अक्षय ऊर्जा विषय पर प्रश्न मंच (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऊर्जा गुरु की भूमिका में शिक्षक श्री लोवेन्द्र यादव तथा उनके सहयोगी श्रीमती नाजिश रहीम, श्री अक्षत तिवारी,श्रीमती अर्चना तिवारी ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता की सम्पूर्ण तैयारी कर कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्रों का पांच टीम बनाकर प्रश्न मंच कराया गया।

ऊर्जा से संबंधित प्रश्न पूछे गए। क्विज का संचालन श्री शशांक पाण्डेय जी ने किया। विद्यालय के क्रेडा कोआर्डिनेटर तीरथ प्रसाद बड़गईयां के संयोजकत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि छात्रों को हमेशा नवीन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने आप का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी विषयों का क्विज प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाना चाहिए इससे बच्चों में सभी विषयों के प्रति लगाव उत्पन्न होगा। श्री लोवेंद्र यादव ,ऊर्जा गुरु और श्री अक्षत तिवारी ,ऊर्जा संवाहक द्वारा ऊर्जा ऑडिट का कार्य संस्था के विद्यार्थियों का दस टीम बनाकर किया गया। ऊर्जा ऑडिट का कार्य विद्यालय स्तर में एवम सभी टीम मेंबर्स अपने अपने घरों में किये। इस तरह के जागरूकता से दैनिक जीवन में ऊर्जा का होने वाले खपत को कम किया जा सके,ऊर्जा के अन्य वैकल्पिक स्रोत से अवगत होना भी आवश्यक है। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्रदान किया।