गौरेला से चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट:

GPM : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा में प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी जी की उपस्थिति में सेमरा, भदौरा के मितानिनों श्रीमती चन्दा राठौर, दीपाली राठौर, संगीता राठौर एवं भावना राठौर ने कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के कक्षानायकों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरुक करते हुए नशा के दुष्परिणामों को बताया। मितानिनों ने छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि हमें नशा से दूर रहना चाहिए। नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए।

सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए। बिना लायसेंस व हेल्मेट के वाहन नहीं चलाना चाहिए।

विद्यालय में छात्र-छात्रा के अपने कर्तव्यों और दायित्वों तथा उनसे जुड़े सुरक्षा विषय पर भी मितानिनों ने चर्चा की और इस जानकारी को अपने-अपने कक्षा के सभी छात्रों को भी बताने व समझाने हेतु आग्रह किया। व्याख्याता श्रीमती जेरिका सिंह ने चर्चा का सफल आयोजन किया। प्राचार्य महोदय ने भी क्लास कैप्टनों का मार्गदर्शन किया।

यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी टी.पी. बरगैया व्याख्याता ने दी।