गौरेला से चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट: वार्षिक खेल समारोह का आयोजन सम्पन्न – सेजेस, सेमरा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,सेमरा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के युवा आयोग के सम्माननीय सदस्य श्री उत्तम वासुदेव जी उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर वासुदेव जी ने बच्चों को खेल के प्रति उत्साह के साथ आगे आने के लिए कहा। खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। बच्चों को हमेशा खेलकूद में सहभागिता करनी चाहिए।
उन्होंने संस्था के अध्ययन- अध्यापन एवं अनुशासन की तारीफ करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे बेहतर सभी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा देखे सपने साकार होते दिखाई दे रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की और श्री वासुदेव जी को आभार व्यक्त किए। खेलों को सुव्यवस्थित संचालित करने हेतु गुरुकुल विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री संजीव मोहन पाण्डेय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय लाटा के व्यायाम शिक्षक श्री प्रकाश कंवर ने वालीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री हसन सर ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभाशीष प्रदान किया।
संस्था के व्यायाम शिक्षिका श्रीमती तामेश्वरी साहू के नेतृत्व में स्टाफ के सभी सदस्यों ने बेहतर दायित्व निर्वहन किए । खेलकूद के परिणाम इस प्रकार रहे-
जूनियर समूह 100 मीटर रेस बालक वर्ग प्रथम शिवा पटेल 7वीं इन्द्रावती सदन,द्वितीय नवीन कोशले 7वीं शिवनाथ सदन, तृतीय शरद पेन्द्रो 6वीं महानदी सदन,बालिका वर्ग प्रथम कु.जास्मी सलाम 7वीं इंन्द्रावती सदन, द्वितीय पूनम यादव 8वीं महानदी सदन**तृतीय खुशी राठौर शिवनाथ सदन।
कैरम -बालक वर्ग प्रथम नवीन कोशले शिवनाथ सदन द्वितीय आदर्श सोंधिया इंद्रावती सदन बालिका वर्ग प्रथम श्रेया कैवर्त अरपा सदन द्वितीय पारूल पैकरा इंद्रावती सदन।
रस्सा कस्सी – बालक वर्ग प्रथम इद्रावती हाऊस , द्वितीय अरपा हाऊस, बालिका वर्ग प्रथम शिवनाथ हाऊस, द्वितीय इद्रावती हाऊस*।
भौंरा – बालक वर्ग प्रथम अभिषेक अरपा सदन* *द्वितीय अनुनित सिंह तोमर अरपा सदन
शतरंज – बालक वर्ग प्रथम मो. कामरान अरपा सदन, द्वितीय जसवंत धुर्वे शिवनाथ सदन, तृतीय नैतिक केशरवानी इंद्रावती।
फुगड़ी – बालिका वर्ग प्रथम साधना विश्वकर्मा शिवनाथ सदन,द्वितीय अनुश्री बर्मन इंद्रावती सदन।
गोला फेंक- बालक वर्ग प्रथम शौर्यराज रॉबिन्सन इंद्रावती सदन, द्वितीय फैजान शिवनाथ सदन,तृतीय हिमेश कुमार महानदी सदन बालिका वर्ग प्रथम जास्मीन सलाम इंद्रावती सदन,द्वितीय सौम्या केशरवानी शिवनाथ सदन, तृतीय जमुना गुप्ता इंद्रावती सदन, खो-खो- बालक वर्ग प्रथम शिवनाथ
हाऊस,द्वितीय इद्रावती हाऊस, बालिका वर्ग प्रथम इद्रावती हाऊस द्वितीय अरपा हाऊस। कबड्डी बालक वर्ग प्रथम महानदी हाउस, द्वितीय शिवनाथ हाऊस बालिका वर्ग।
सीनियर वर्ग-100 मीटर रेस बालक वर्ग प्रथम अपराजित पाण्डेय अरपा सदन,द्वितीय अमन सोनी शिवनाथ सदन, तृतीय साहिल जैन शिवनाथ सदन, बालिका वर्ग प्रथम मुस्कान ताम्रकार अरपा सदन,द्वितीय रूपाली सरोता इंन्द्रावती सदन, तृतीय साक्षी मराबी महानदी सदन।
कैरम- बालक वर्ग प्रथम मयंक कैवर्त महानदी सदन, द्वितीय पुलकित जैन महानदी सदन*, बालिका वर्ग प्रथम तहरीम महरीश इंन्द्रावती सदन, द्वितीय अंजली दुबे महानदी सदन।
भौंरा- बालक वर्ग प्रथम विकास साहू महानदी सदन । शतरंज- बालक वर्ग प्रथम दिव्यांश नायक महानदी सदन,आशुतोष सिंह सेंगर इंन्द्रावती सदन,द्वितीय कृषांग जगत शिवनाथ सदन, तृतीय अर्श बसंत अरपा सदन, बालिका वर्ग प्रथम श्यामबाई करसाल शिवनाथ सदन,द्वितीय लक्ष्मी मरावी महानदी सदन तृतीय रीतू राठौर इंन्द्रावती सदन। फुगड़ी- बालिका वर्ग प्रथम महेक राठौर
इंद्रावती सदन, द्वितीय निधि राठौर महानदी सदन।
गोला फेंक बालक वर्ग प्रथम अमन सोनी शिवनाथ सदन, द्वितीय प्रताप कुमार बिंझवार महानदी सदन, तृतीय लक्ष्य कुमार महानदी सदन, बालिका वर्ग प्रथम अनुष्का सिंह अरपा सदन,द्वितीय अनन्या चतुर्वेदी शिवनाथ सदन, तृतीय विनम्रता मित्रा महानदी सदन।
खो-खो – बालिका वर्ग प्रथम शिवनाथ हाऊस , द्वितीय इंद्रावती हाऊस।
कबड्डी- बालक वर्ग प्रथम इद्रावती हाऊस,द्वितीय महानदी हाऊस बालिका वर्ग प्रथम अरपा हाऊस द्वितीय इद्रावती हाऊस। वॉलीबाल- बालक वर्ग प्रथम अरपा हाऊस, द्वितीय इद्रावती हाऊस बालिका वर्ग प्रथम हिन्दी माध्यम, द्वितीय अंग्रेजी माध्यम इंन्द्रावती हाऊस। क्रिकेट – बालक वर्ग प्रथम* *महानदी हाऊस (प्रताप एवं टीम) , द्वितीय अरपा हाऊस (उत्कर्ष एवं टीम) रहे।
सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने समस्त स्टाफ के सदस्यों को बधाई व धन्यवाद किए।