जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के तत्वावधान में विगत दिनों में जिले के समस्त विद्यालयों तथा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में ऊर्जा संरक्षण पर प्रश्नमंच (क्विज), नारा (श्लोगन), दीवाल चित्रकारी (वाल पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें जिला केन्द्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा ने तीनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
जिसके विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल पेण्ड्रा के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार चन्द्रा के गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ।
प्राचार्य सेजेस सेमरा श्री नरेंद्र कुमार तिवारी, प्राचार्य सेजेस पेण्ड्रा श्री वी. के. वर्मा, प्राचार्य सेजेस,हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा श्री एल.पी. डाहिरे, प्राचार्य टीकरकला गौरेला श्रीमती आरती तिवारी एवं क्रेडा के जिला प्रभारी श्री अमिताभ सोनी अभियन्ता एवम श्री आर.एन.चंद्रा बीईओ उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को ऊर्जा संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया तथा अधिक से अधिक छात्र -छात्राओं को इस कार्यक्रम से जुड़कर इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने हेतु प्रेरित किया। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा से ग्रुप ए चित्रकारी में अमृत ध्रुव कक्षा सातवीं प्रथम नगद 5000/- एवं प्रशस्ति पत्र, नारा लेखन (श्लोगन राइटिंग) में कु. हेमा जाटवर कक्षा पांचवीं द्वितीय नगद 2000/- एवं प्रशस्ति पत्र, ग्रुप बी चित्रकारी में प्रथम कु. मुस्कान ताम्रकार कक्षा ग्यारहवीं प्रथम नगद 5000/- एवं प्रशस्ति पत्र, नारा लेखन (श्लोगन राइटिंग) में कु. मानवी मिश्रा कक्षा नवमी तृतीय को नगद 1000/- एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के कुल 38 छात्र-छात्राओं को क्रेडा के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिसके लिए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के क्रेडा कोआर्डिनेटर श्री तीरथ प्रसाद बड़गईयां व्याख्याता, ऊर्जा गुरु श्री लोवेन्द्र यादव शिक्षक, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती नाजिश रहीम, श्री अक्षत तिवारी को उनके ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में दिए विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्रेडा विभाग का कार्य सराहनीय एवम विद्यार्थियों के लिए उत्साहजनक रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जीतेश दास एवम श्री शशांक पांडे का सराहनीय योगदान रहा। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य ने शुभकामनाएं व बधाई दी।
( चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट )