गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर गौरेला विकासखंड के ग्राम बेलपत में स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षित प्रसव का लाभ मिलने लगा। बेलपत की महिला सेमकुंवर पैकरा ने आज स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव श्री प्रसन्ना आर ने बीते 11 जनवरी को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र बेलपत का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए नर्सेज को प्रशिक्षित कराने के निर्देश दिए थे। सचिव स्वास्थ्य के निर्देशानुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेलपत की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) गीतांजली वर्मा को प्रशिक्षण देकर डॉ अभिमन्यु सिंह बीएमओ गौरेला के मार्गदर्शन में प्रसव कराया जाना चालू किया गया।

सेमकुंवर ने आज सुबह 7.20 बजे एक स्वस्थ्य बच्ची ने जन्म दिया। नवजात शिशु की वजन 2.6 किलोग्राम है। अब गर्भवती महिलाओं को सामान्य प्रसव के लिए खोडरी और गौरेला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

You missed