गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 17 जनवरी 2023/ जिला प्रशासन के सहयोग से जीपीएम पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा आयोजित 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज हेलमेट पहनकर बाइक रैली और मंचीय कार्यक्रम के साथ किया गया। सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के लिए बाइक रैली रेल्वे स्टेशन पेड्रारोड से शुरू हुआ और पुलिस लाइन अमरपुर पेंड्रा में मंचीय कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी को किया गया था। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।         

   पुलिस लाइन पेंड्रा में आयोजित मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्जवलित एवं राज गीत के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने यातायात नियमों का पालन करने आमजन से अपील किया और हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया। स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती देकर जनसमुदाय को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर परीयोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एन चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर श्री आंनद रूप तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेंद्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर एवं श्री आई तिर्की सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।          

  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुए चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ती पत्र से पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कुमारी सावित्री कुशराम प्रथम, कुमारी स्वरित संत मशीह एवं मानवी मिश्रा द्वितीय और अदिति ताम्रकार तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला जूनियर वर्ग में शेरित जाॅयस प्रथम, एंजेलिना कुमार द्वितीय एवं कुमारी जिया साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी भाग्यश्री कोसले प्रथम, कुमारी मानसी साहू एवं प्रिया वर्मन द्वितीय और कुमारी दीप्ति रैदास तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से पीडित लोगों की त्वरित मदद करने वाले लोगों को भी गुड सेमेरिटन एवं प्रशसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें अजय राय, हरीय राय, मंगली केंवट, प्रकाश नागवंशी, पारस कैथवास, राकेश मेश्राम, दशरथ सोनवनी, धन्नु चक्रधारी, महेश मार्को, कमल राठौर, मगन काशीपुरी, गुड्डा, दिनेश साहू, सिराज खान और इमरान खान शामिल है।

You missed