मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने गांधी और खादी के जरिए आम मतदताओं में पैठ जमाने की रणनीति तैयार की है.. गुरुवार को प्रदेश कॉन्ग्रेस दफ्तर में आयोजित विभाग और प्रकोष्ठ अध्यक्षो की बैठक में शामिल हुए खादी एवं ग्रामीधोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश नायक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमल नाथ के निर्देश के बाद खादी एवं ग्रामीधोग प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान शुरू करने जा रहा है.

अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों ओर ग्रामीण अंचलों में आमजन को खादी के प्रति जागरूक किया जाएगा , साथ ही चरखा अभियान के तहत लोगो को गांधी की विचारधारा से जोड़ने के साथ साथ कांग्रेस की सदस्यता भी दिलवाई जाएगी.

कांग्रेस MP में चलाएगी चरखा आंदोलन. :

  • एमपी के सभी जिलों में चलाया जाएगा चरखा आंदोलन
  • चरखा आंदोलन के तहत खादी के लिए लोगो को करेगे जागरूक..
  • पीसीसी चीफ कमल नाथ की बैठक में लिया गया निर्णय
  • खादी एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश नायक का बयान..
  • प्रदेश के गांव गांव में खादी का उपयोग करने के लिए किया जाएगा जागरूक
  • चरखा आंदोलन से जोड़ा जाएगा युवाओ को