भोपाल ,दिनांक 29-1-2023। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक परम पूज्य प्रोफेसर राजेंद्र सिंह( रज्जू भैया) की 101 वी जयंती वर्षगांठ पर युग क्रांति समाचार पत्र प्रबंधक मंडल द्वारा स्वर्ण जयंती महोत्सव के साथ ग्वालियर से प्रकाशित युग क्रांति समाचार पत्र का विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि की भूमिका में भोपाल नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाँ. अविनाश बाजपेई, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदोरिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. संजय सिंह बघेल, युग क्रांति समाचार पत्र के प्रधान संपादक बृजराज सिंह तोमर, वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक मंचासीन रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता और मां भारती के पूजन के साथ परम पूज्य रज्जू भैया को पुष्पांजलि समर्पित कर उनका वंदन के बाद शुरुआत में परम पूज्य रज्जू भैया का जीवन परिचय दिया गया और उसके उपरांत युग क्रांति अखबार का विमोचन किया गया।
इस मौके पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखते हुए अपने अपने तरीके से सरसंघचालक परम पूज्य रज्जू भैया को याद किया।
इस मौके पर लोकार्पित अखबार के प्रधान संपादक ब्रजराज तोमर ने ग्रामीण पत्रकारिता को अहमियत देते हुए केंद्र और राज्य की सरकार तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के क्रम में अपनी संकल्पना व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान छतनारा आर्ट होम की संस्थापक मोहिनी शर्मा को कला व साहित्य के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश बाजपेई द्वारा की गई और कार्यक्रम का संचालन निशांत उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र जैन, सत्ता सुधार से अभिषेक शर्मा, सुनील गिरी गोस्वामी, इंजीनियर बीएल शर्मा, अरविंद दुबे ,अनिल वर्मा, स्वतंत्र पाल सिंह ,हरेंद्र सिंह घुरैया, विवेक त्रिपाठी सुनील शर्मा ,मनीष भटनागर, रवि श्रीवास्तव ,शिवराम सिंह, नीरज शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए