गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 3 फरवरी 2023/जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिले में प्रगतिरत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत पतरकोनी में 26 जनवरी 2023 को प्रारंभ हुए नमकीन मिक्चर उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने पतरकोनी रीपा क्षेत्र में मुर्गी पालन, फ्लाइएश के लिए निर्माणाधीन अधोसंरचना आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत धनौली के गौठान में शेड निर्माण यूनिट के साथ ही बतख पालन एवं बकरी पालन का निरीक्षण किया। उन्होंने शेड की ऊंचाई बढ़ाने, ट्रांसफार्मर लगाने, भूमि सुधार करने एवं समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट के बाद अतिरिक्त आय के लिए आगामी सीजन में अदरक और जिमीकंद खेती करने की सलाह दी। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बारीउमरांव में रीपा शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां स्टेशनरी निर्माण इकाई के लिए अधोसंरचना का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने यहां बिल्डिंग के चारों ओर बाउण्ड्री बनाने और रीपा परिसर में वाहन आदि आने-जाने के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्राम अड़भार में रीपा के अंतर्गत बन रहे अधोसंरचना कार्य का निरीक्षण किया और शेड के लिए बड़ी यूनिट का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत बंधी में रीपा के कार्यों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री राजकुमार खुंटे, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री शरद श्रीवास्तव, जनपद सीईओ गौरेला श्री संजय शर्मा एवं जनपद सीईओ पेण्ड्रा श्री एन.के. मांझी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।